Follow Us:

सही जमीन दें विधायक, तभी होगा हमीरपुर बस अड्डे का निर्माण: बाली

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता और सरकार में परिहवन मंत्री जीएस बाली ने शनिवार को आरटीओ ऑफिस सलासी हमीरपुर का शिलान्यास किया। इस मौके पर बाली ने कहा कि पिछले पांच साल में हिमाचल में 10 नए अड्डे बने हैं। हमीरपुर में नया बस अड्डा बनाने के लिए 10 करोड़ की राशि मिल चुकी है, लेकिन जो जगह उपलब्ध करवाई गई है वह अड्डे के लिए सही नहीं है।

विधायक को नसीहत देते हुए बाली ने कहा कि हमीरपुर के विधायक का भी जनता के प्रति कोई फर्ज बनता है। इसलिए उन्हें हमीरपुर बस अड्डे के लिए ऐसी जगह देनी चाहिए जो कि जनता के लिए सेफ हो और वहां बसों की आवाजाही से भी दिक्कतें ना हों।

भविष्य की राजनीति नहीं करता: GS बाली

एक सवाल के जवाब में जीएस बाली ने हा कि पीसीसी चीफ को बदले जाने की कोई सूचना नहीं है और भविष्य में क्या होगा उसकी राजनीति मैं नहीं करता। बाली से सवाल पूछा गया था कि क्या सुक्खू को हटा दिया जाएगा और आपको पीसीसी चीफ बनाया जाएगा…?