Follow Us:

राजकीय सम्मान के साथ GS बाली को दी जाएगी अंतिम विदाई, हिमाचल सरकार का फैसला

डेस्क |

पूर्व मंत्री जीएस बाली को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। हिमाचल की जयराम सरकार ने ये फैसला लिया है। इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

जीएस बाली का कद सियासत में काफी बड़ा था। उन्होंने परिवहन, शिक्षा और टूरिज्म के क्षेत्र में काफी अहम योगदान दिया है। इसलिए हिमाचल सरकार ने उनको राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने का फैसला किया है।

आज उनका पार्थिव शरीर कांगड़ा आवास में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नगरोटा बगवां ओबीसी भवन में उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. जिसके बाद रविवार शाम को ही चामुंडा में जीएस बाली का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें कि 29 अक्टूबर की रात पूर्व मंत्री जीएस बाली का निधन हो गया था। 30 अक्टूबर के तड़के सुबह उनके निधन की ख़बर मीडिया में आई। तबसे लेकर प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।