Follow Us:

नीरज भारती की गिरफ्तारी पर बोले GS बाली, ये दुर्भावनापूर्ण कार्यवाई है

मृत्युंजय पुरी |

नीरज भारती की ग़िरफ्तारी पर पूर्व मंत्री जीएस बाली ने प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि ये मामला दुखद है। नीरज भारती विधायक रहे हैं औऱ सरकार में सीपीएस रह चुके हैं। अग़र उन्होंने कुछ लिखा है तो उसकी जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है। लेकिन ये मामला दुर्भावना पूर्ण नज़र आ रहा है। इस मामले में दिख रहा है कि सरकार के इशारे पर सबकुछ हुआ हैऔर इसके परिणाम दूर्गामी होंगे।

पूर्व सीपीएस नीरज भारती को शुक्रवार देर शाम ग़िरफ्तार कर लिया गया था। उनपर देशद्रोह का मुक्कद्दमा दर्ज हुआ है। 2 दिन पूछताछ के बाद उन्हें शिमला में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने 18 जून को चीन में शहीद हुए जवानों पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर राजनीति करने की बात कही थी। इस संबंध में 20 जून को नरेंद्र गुलेरिया ने उनपर मामला दर्ज करवाया था।