Follow Us:

माता के आशीर्वाद के बाद परिवहन मंत्री GS बाली ने किया मतदान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। प्रदेश के परिवहन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जीएस बाली ने नगरोटा बगवां स्थित ठारू पोलिंग बूथ पर मतदान किया।

मतदान से पहले जीएस बाली ने कांगड़ा स्थित सभी देवा माताओं के मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। माता से आशीर्वाद लेने के बाद बाली ने वोट किया।

इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष चुनाव को लेकर आयोग पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनाव धन-बल और नशा से प्रभावित हो रहा है। चुनाव में धड़ल्ले से शराब और ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ है। लिहाजा, चुनाव आयोग को इस पक्ष पर कड़ाई से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में जीएस बाली ने लोगों से चुनाव में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और कहा कि प्रदेश को भयमुक्त और नशा-मुक्त बनाने के लिए जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि जनता हकीकत जानती है, लिहाजा उनके भविष्य को कौन सुरक्षित रख सकता है, उन्हें बेहतर मालूम है। बाली ने आशा जाहिर करते हुए कहा कि जनता विकास की राजनीति को बल देने जा रही है…।