गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. निर्वाचन आयोग (ईसी) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषणा की और बताया कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. पिछली बार भी गुजरात में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ था.
फिलहाल, गुजरात में बीते ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है. बहरहाल, मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया.
देखें पूरा गुजरात चुनाव का पूरा शेड्यूल…
-नोटिफिकेशन की तारीख- 5 नवंबर (पहला फेज) और 10 नवंबर (सेकेंड फेज)
-नॉमिनेशन की तारीख- 14 नवंबर (पहला फेज), 17 नवंबर (दूसरा फेज)
-नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की तारीख- 15 नवंबर (पहला फेज), 18 नवंबर (दूसरा फेज)
-उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख- 17 नवंबर (पहला फेज), 21 नवंबर (दूसरा फेज)
चुनाव की तारीख…
1 दिसंबर को पहले फेज की वोटिंग
5 दिसंबर को दूसरे फेज की वोटिंग
8 दिसंबर को आएंगे गुजरात चुनाव के नतीजे
10 दिसंबर तक चुनावी प्रक्रिया संपन्न