<p>पूर्व सीएम धूमल की नीतियों से नाराज़ होकर मई, 2017 में बीजेपी छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वाले विनोद ठाकुर फिर से बीजेपी में लौट आए हैं। रविवार को उन्होंने शिमला में फिर से बीजेपी ज्वाईन कर ली है। विनोद ठाकुर युवा मोर्चा के 3 बार प्रदेश महामंत्री, युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, बीजेपी के चार साल तक हमीरपुर जिला महामंत्री और दो बार राज्य सचिव के पद पर रहे हैं। माना जा रहा पूर्व सीएम धूमल की हार के बाद बीजेपी में हुए ध्रुविकरण का लाभ विनोद ठाकुर को मिला है। विनोद ठाकुर से पहले धूमल के ख़ास राजेंद्र राणा और उर्मिल ठाकुर भी बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। खास बात यह है कि ये तीनों ही नेता धूमल के खासमखास रहे हैं।</p>
<p>बता दें कि विनोद ठाकुर मई, 2017 में अपने 33 समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। उस वक़्त मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह गांधी चौक पर जनसभा कर रहे थे। विनोद ठाकुर ने कांग्रेस में शामिल होते हुए पूर्व सीएम धूमल पर सीधा हमले करते हुए कहा था कि धूमल परिवार ने हमीरपुर में किसी भी बीजेपी नेता को आगे बढ़ने नहीं दिया। उन्होंने धूमल पर हमला करते हुए यहा तक कह दिया था कि 1995 में बीजेपी से जब जिला परिषद का टिकट मांगा तो नहीं दिया गया। आजाद प्रत्याशी के तौर पर जिला परिषद का चुनाव जीता। बीजेपी में 22 वर्ष संगठन का कार्य किया, लेकिन जिस तरह से उनका उत्पीड़न धूमल और परिवार ने किया उससे तंग होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। विनोद ठाकुर ने आरोप लगाया था कि धूमल के हाथ में एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी बन गई है।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>धूमल हारे तो बदले समीकरण</strong></span></p>
<p>विनोद ठाकुर ने बड़सर उपमंडल में संघ के कई बड़े कार्यक्रमों का संचालन वह अपने बलबूते करवाते रहे। बीजेपी के कई बड़े कार्यक्रमों में वह बख़ूबी मंच संचालन करते रहे। विधानसभा चुनाव से पूर्व एक मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए वर्तमान विधायक राजेंद्र राणा ने विनोद ठाकुर को वीरभद्र सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल करवा दिया था। इस बीच विनोद ठाकुर को हमीरपुर सदर से कांग्रेस टिकट देने के भी प्रयास हुए लेकिन बाद में कांग्रेस हाई कमान ने टिकट कुलदीप सिंह पठानिया को दे दिया। इसके बाद विनोद ठाकुर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रीय हो गये जहां पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और राजेंद्र राणा के बीच कांटे की टक्कर चली हुई थी। धूमल के सुजानपुर सीट 1919 वोटों से हारते ही बीजेपी में नया ध्रुव तैयार हुआ। अब आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व बीजेपीईयों की घर वापिसी सांसद अनुराग ठाकुर को कितनी मज़बूती प्रदान करती है, इस पर सबकी नज़र रहेगी।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>धूमल की हां और विनोद ठाकुर की वापिसी</strong></span></p>
<p>धूमल पर जिस तरीक़े के हमले कर विनोद ठाकुर कांग्रेस में शामिल हुए थे, धूमल की हां के बिना उनकी घर वापिसी मुश्किल लग रही थी। चर्चा है कि बीजेपी में शामिल होने के लिए विनोद ठाकुर 4 से अधिक बार प्रेम कुमार धूमल से अकेले में मिले और पिछले गिले शिकवे भुलाकर फिर से बीजेपी में शामिल होने का रास्ता क्लीयर किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की मौजूदगी में विनोद ठाकुर रविवार को आख़िर बीजेपी में लौट आए ।</p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…