Follow Us:

हमीरपुर: किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, कृषि कानून के विरोध में निकाली रैली 

नवनीत बत्ता |

किसान आंदलोन के समर्थन में हमीरपुर कांग्रेस कमेटी सड़कों पर उतरी। भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक से डीसी ऑफिस हमीरपुर तक कृषि कानून के विरोध में रैली निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई। कांग्रेस नेताओं ने किसानों के आंदोलन को जायज ठहराते हुए कृषि कानूनों को काला कानून करार दिया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी भेजा। 

हमीरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेसी कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर चुके हैं। किसान यूनियन ने 14 दिसंबर को सड़कों पर उतरकर आंदोलन का ऐलान किया था। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को रैली निकालकर किसान आंदोलन को समर्थन देने के साथ ही कृषि कानूनों को वापस लेने की केंद्र सरकार से मांग उठाई है। इस सिलसिले में डीसी हमीरपुर के माध्य से केंद्र सरकार को एक ज्ञापनी भी भेजा गया है।