जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस हमीरपुर में संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनावों में हार की समीक्षा करना और संगठन आगे कैसे मजबूत करना है उस पर चर्चा हुई। बैठक में नशे के व्यापार से युवाओं पर पड़ रहे बुरे असर पर भी चिंता व्यक्त की गई। साथ में सभी पदधिकारी में मासिक बैठक में बुलाया था। लेकिन इस बैठक में गुटबाजी स्पष्ट रूप से देखने को मिली। क्योंकि इस मासिक बैठक में केवल वही उपस्थिर रहे जिन्हें पद से हटाया गया है। जबकि नवनियुक्त इस बैठक में उपस्थित नहीं रहे जिसकी बैठक में भी चर्चा रही।
वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर और पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने कांग्रेस में गुटबाजी को सिरे नकारते हुए कहा की पार्टी में ऐसा कुछ नहीं है। पर जो पदधिकारी 3 बैठकों में लगातार उपस्तिथ नहीं हो पाएगा उस पर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश अनुसार कार्यवाही की जाएगी। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा की लोकतत्र में सभी को अपने विचार रखने का अधिकार है चाहे वे प्रदेश अध्यक्ष हो या पूर्व प्रदेश अध्यक्ष।