Follow Us:

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से 15वें वित्त आयोग की सिफारिशें हुईं हिमाचल के पक्ष में: नरेंद्र ठाकुर

कमल कृष्ण, हमीरपुर |

जिला हमीरपुर सदर के विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र ठाकुर ने 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों में हिमाचल के लिये अनुदान राशि मे 45% वृद्वि को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने इसके लिये मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किये गये प्रयासों की तारीफ़ करते हुये केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया। वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि साल 20-21 के लिये 11431 करोड़ की राशि पिछले साल से 45 प्रतिशत ज़्यादा है। प्रदेश में पन बिजली क्षमता, शिक्षा, पर्यटन, अधोसंरचना सहित पर्यटन और कृषि क्षेत्र में मजबूती के लिये इस राशि का प्रयोग होगा। इसके अलावा 54 शहरी निकायों एवं शिमला और धर्मशाला नगर निगम के लिये  207 करोड़ की राशि से विकासात्मक गतिविधियों को अंजाम दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के इतिहास में किसी वित्त आयोग द्वारा हिमाचल में स्थित सात कैंट बोर्डों के लिये साढ़े आठ करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। विपक्षी दल कांग्रेस पर बरसते हुये भाजपा नेता नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि आये दिन भाजपा की प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कोसने वाले कांग्रेसी नेताओं को इन आंकड़ों को गौर से पढ़ लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकारें रहीं हैं। लेकिन उन सरकारों ने हिमाचल की आर्थिक सेहत को बर्बाद करके रख दिया। 21 सवीं सदी में दो बार यूपीए की केंद्र में सरकार होने के वावजूद प्रदेश को कोई आर्थिक सहायता तक नहीं दी गई। लेक़िन केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने हिमाचल को अपना समझा और दिल खोलकर राजस्व घाटा अनुदान राशि को बढ़ाने का फ़ैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सारी कांग्रेस को इसके लिये पीएम मोदी का आभार जताना चाहिये।

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने आरोप जड़ा कि प्रदेश में लंबे समय तक राज करने वाली कांग्रेस सरकारों ने सूझबूझ से खर्च किये होते तो बजट घाटा इस तरह नहीं बिगड़ता कि हर कार्य के लिये ऋण उठाना पड़ता। फिजूलखर्ची की वजह से  हिमाचल की वित्तीय हालत खस्ता करने की सारी जिम्मेदारी पिछली कांग्रेस सरकार की है। उन्होंने बताया कि इन सारे मसलों को जिस समझदारी के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्र के समक्ष उठाया उसी का परिणाम है कि पन्द्रहवें वित्त आयोग ने हिमाचल की वित्तीय जरूरतों को समझा। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के विकास के लिये पन्द्रहवें वित्त आयोग की सिफारिशें मील का पत्थर साबित होंगीं।