गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने प्रशासन की मनाही के बावजूद अहमदाबाद में आज रोड शो किया है। जबकि पुलिस प्रशासन ने रोड शो करने कि परमिशन नहीं दी। इसके बावजूद हार्दिक ने रोड शो किया। बड़ी संख्या में कार और बाइक सवारों के साथ हार्दिक ने अहमदाबाद में रोड शो किया। हार्दिक के रोड शो 2 हजार से ज्यादा बाइक भी शामिल रहीं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो रद्द कर दिए गए हैं। दोनों नेताओं को आज अहमदाबाद में रोड शो करने थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया था।
स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ये फैसला लिया था। प्रशासन का मानना है कि अहमदाबाद में रोड शो से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है, जिसके चलते पीएम मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की अपील खारिज कर दी गई।