लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान छप्पी, ठहाके, तल्खी, गुस्सा सब एक साथ अभी तक देखने को मिला है। लेकिन, इसका सिक्वल सदन ठप होने के बाद भी चलता हुआ दिखाई दिया। सदन स्थगित होने के दौरान भी सत्ता पक्ष के नेता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण पर टिप्पणी करते नज़र आए। ख़ासकर पीएम मोदी से गले लगने के मुद्दे पर काफी तंज कसा जा रहा है।
राहुल के गले मिलने पर तो सदन में ही अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने कहा, '' यह संसद है, यहां मुन्ना भाई का पप्पी-झप्पी नहीं चलेगा।''
हरसिमरत कौर ने सदन से बाहर इस मामले में ABP न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी के भाषण में सिर्फ ठहाके थे। गंभीरता नहीं थी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि भूकंप आने वाला है, लेकिन सदन में ऐसा लगा कि पप्पू चला गया है और मुन्ना भाई आ गया है।
हरसिमरत ने राहुल की उस टिप्पणी पर विवादित बयान दिया… जिसमें सदन में बोलते हुए राहुल गांधी ने हरसिमरत कौर की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि अकाली नेता उनकी तरफ देख कर मुस्कुरा रही हैं। हरसिमरत कौर ने कहा कि राहुल गांधी ने पंजाब चुनाव के दौरान हमे नशेड़ी कहा था। मैंने भी उनसे पूछ लिया कि आज आपने क्या ले लिया था…।
अकाली नेता के अलावा बीजेपी के तमाम नेताओं ने राहुल गांधी के बयान को तथ्यहीन और तमाशा बताया है। उनका कहना है कि राहुल ने कोई तथ्य पेश नहीं किया। उनका भाषण सिवाय मनोरंजन के कुछ नहीं था।