Follow Us:

मॉनसून सत्र: IGMC पहुंची डिजिटल एंजियोग्राफी मशीन जल्द होगी शुरू

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा मॉनसून सत्र के पांचवें दिन भी सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चली। इस दौरान कईं विधायकों ने अपने क्षेत्र से संबंधित सवाल पूछे।

वहीं, कसुम्पटी के कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री से पूछा कि हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सरकार डिजिटल एंजियोग्राफी मशीन कब लगा रही है और कब तक लगा दी जाएगी ???.. साथ ही आईजीएमसी में कैंसर अस्पताल की ईमारत कब तक बनकर तैयार हो जाएगी???…

जबाव में स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार ने बताया कि आईजीएमसी में डिजिटल एंजियोग्राफी मशीन जून में आ चुकी है। जिसका अधिकतर काम हो चुका है जबकि इलेक्ट्रिकल वर्क प्रगति पर है। जैसे ही इसका कार्य पूरा हो जाएगा आईजीएमसी की नई ओपीडी में ये शुरू कर दी जाएगी।

इसके अलावा कैंसर अस्पताल की नई ईमारत का काम भी एमएस तेनज़िंग कंस्ट्रक्शन को सौंप दिया गया है। जिसका कार्य प्रगति पर है। आईजीएमसी में जल्द ही आधुनिक मशीनरी से मरीज़ों का ईलाज होगा।