हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की पांचवीं बैठक सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है. पौने 11 बजे तक राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है. इस दौरान हंगामे के आसार हैं. चर्चा के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देंगे.
सोमवार के दिन की कार्यवाही को सभा पटल पर रखकर राज्यपाल के अभिभाषण पर शुरू हुई. किन्नौर के कांग्रेस विधायक जगत नेगी राज्यपाल के अभिभाषण में भाग ले रहे हैं और सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
आज प्रश्नकाल की कार्यवाही नहीं होगी. प्रश्नकाल को पढ़ा हुआ समझा जाएगा. 4 मार्च को बजट पेश होगा. 3 मार्च यानी कल दोपहर 12 बजे विधानसभा में कैबिनेट बैठक होगी. बैठक में बजट भाषण को मंजूरी दी जाएगी.
3 दिनों के अवकाश के विधानसभा की बैठक में नियम 130 के तहत विधायक सुभाष ठाकुर भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी ब्रॉडगेज रेल लाइन परियोजना के कार्यालय को बिलासपुर में स्थापित करने का प्रस्ताव रखेंगे. इसके बाद शिमला स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यान्वयन में हो रही अनियमितताओं पर सदन में चर्चा होगी.