हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रचार का आखिरी दौर जोरों पर हैं। दोनों ही पार्टियां बढ़-चढ़ कर हिमाचल में अपना दमखम दिखा रही है। इसी बीच बीजेपी के स्टार चेहरे योगी आदित्यानाथ सोमवार को बद्दी में मोर्चा संभाले हुए हैं। योगी ने बद्दी में जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
योगी ने कहा कि कांग्रेस राज में हिमाचल माफियाराज और गुंडाराज का गढ़ बनकर रह गया है। यहां गुंडे, माफिया, अपराधी हमारी माताओं-बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करके सत्ता का सुख भोगते हैं, लेकिन इनकी जगह सत्ता नहीं जेल में होनी चाहिए। देवभूमि में बहन तथा बेटियां महफूज नहीं हैं और जिन अपराधियों ने देवभूमि को अपराध भूमि बनाया उनके साथ निपटने की कार्रवाई बीजेपी सरकार बनते ही करेगी।
'बीजेपी की जीत को कोई नहीं रोक सकता'
योगी ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। देश में 55 साल राज करने के बावजूद हिमाचल को कुछ नहीं मिला, लेकिन मोदी ने पिछले तीन सालों में हिमाचल की भरपूर राशी दी। इस बार हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनेगी और उसे बनने से कोई नहीं रोक सकता है।