बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार 29 अप्रैल, 2019 को सुबह के समय चुराह विधानसभा क्षेत्र के चुराह मंच में तथा दोपहर बाद डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के पधर (बनीखेत) में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी संसदीय क्षेत्रों के प्रत्याशी 29 अप्रैल 2019 को निम्न स्थानों पर रहेंगे:-
अनुराग ठाकुर:- हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर कल दिनांक 29 अप्रैल, 2019 को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय झनिक्कर, टौणी देवी, ग्वारडू, ऊहल, लगदेवी, चैरी, ज्याणा, पटलान्दर, चमयाणा तथा दोपहर बाद चरोट, सुजानपुर, भलेठ, वनाल, चबूतरा, मझोग व झनियारा में जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
किशन कपूर:- हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर कल दिनांक 29 अप्रैल, 2019 को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय पठियार, मलां, मुहालक्ड (चाहड़ी) तथा दोपहर के समय ठारू, सुनेहड़ व मुम्ता के काय्रक्रमों में उपस्थित रहेंगे।
रामस्वरूप शर्मा:- हिमाचल प्रदेश के मण्डी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा कल दिनांक 29 अप्रैल, 2019 को कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय भुठठी (लग बैली) तथा दोपहर बाद बड़ा भूईन में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
सुरेश कश्यप:- हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप कल दिनांक 29 अप्रैल, 2019 को कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के सतोग, महासू (फागू), कोटी, सतलाई, तलाई, डूम्मी कनयाणा व माल्याणा में होने वाले जनसम्पर्क अभियान के कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।