विधानसभा चुनावों की मतगणना के बीच सबसे दिलचस्प रहे गुरू-चेला के मुकाबले ने चेले ने बाजी मार ली है। सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने धूमल की करीब 2 हजार वोटों से पछाड़ते हुए करारी मात दी है। इससे पहले दोनों ही नेताओं में काफी दिलचस्प रुझान रह रहे थे।
वहीं, धूमल के हारने के बाद अब बीजेपी पर बड़ा दाग लग गया है, क्योंकि धूमल बीजेपी के सीएम कैंडिडेट हैं। जिस तरह विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं वे तो अधिकांश बीजेपी के पक्ष में ही हैं। लेकिन, इस बीच बीजेपी के सीएम उम्मीदवार का अपनी सीट पर से हारना पार्टी की छवि को पूरी तरह बदलता है।
इस दौरान धूमल ने कहा कि मैं सभी जीते प्रत्याशियों को बधाई दी। अपनी सीट पर हारने को लेकर पूछे गए सवाल पर धूमल ने कहा कि मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। हिमाचल में बीजेपी जादुई आंकड़े तक पहुंची है और जल्द ही हाईकमान की अगुवाई में सरकार बनेगी।