जयराम सरकार ने बेशक प्रदेश में थर्माकोल प्लेट्स और गिलास समेत कई चीजे बंद करने का फैसला लिया हो, लेकिन उनके कुछ मंत्री ही उनके इस फैसले की अनदेखी करते नज़र आ रहे हैं। जी हां, शिमला बीजेपी मंडल की बैठक में खुद शिक्षा मंत्री और बाकी नेता थर्माकोल गिलास की एक टाइप इस्तेमाल करते नज़र आए।
बीजेपी मंडल की बैठक में अपने बनाए नियमों की धज्जियां उड़ाना कई सवाल खड़े करता नज़र आ रहा है। जब बीजेपी के मंत्री ही अपने बनाए नियमों को पालन नहीं करेंगे तो जनता कैसे इसे मानेगी। याद रहे कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कि पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री ने थर्माकोल समेत सभी पेपर गिलास बैन करने का ऐलान किया था। इसके लिए बकायदा नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था, जिसके बाद दुकानदारों को 3 माह में स्टॉक ख़त्म करने को कहा गया है।