Follow Us:

हिमाचल उपचुनाव के लिए बदले नियम, प्रचार के दिन हुए कम

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रहे उपचुनाव का प्रचार दो दिन की बजाय अब तीन दिन पहले ही थम जाएगा। इस संबंध में राज्य निर्वाचन विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों के तहत उप-निर्वाचन-2021 के दौरान चुनाव प्रचार की अवधि सीमित की है। 27 अक्टूबर शाम 6 बजे के बाद मौन अवधि शुरू हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशों के अनुसार उपचुनाव के दौरान चुनाव प्रचार की अवधि हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित की गई है। मंडी लोकसभा और फतेहपुर, जुब्बल-कोटखाई और अर्की विधानसभा क्षेत्रों के उप-निर्वाचन में भाग ले रहे सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार से संबंधित इन दिशा-निर्देशों की अनुपालना करने को कहा है।

चुनावी प्रचार का शोर जल्‍दी ही थम जाएगा, ऐसे में नेता घर-घर जाकर लोगों से मिलेंगे और पार्टी प्रत्‍याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए हामी भरेंगे।