Follow Us:

हिमाचल उपचुनाव का मतदान जारी, मतदाताओं में उत्साह

डेस्क |

शिमला: हिमाचल उपचुनाव की 4 सीटों के लिए मतदान जारी है. मंडी लोकसभा सहित फतेहपुर, अर्की, जुब्बल कोटखाई विधानसभा में मतदान चल रहा है.

लोग मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. शुरुआत में सुबह ठंड के चलते मतदान धीमी गति से चल रहा था. लेकिन अब मतदान में धीमे धीमे तेजी आ रही है. चारों सीटों पर 15.3 लाख मतदाता चयनित किए गए हैं, जिनमें मंडी लोकसभा में 13 लाख वोटर हैं.

फतेहपुर विधानसभा में 87 हजार, अर्की विधानसभा में 92 लाख 600, जुब्बल कोटखाई विधानसभा में 71 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मंडी में 6, अर्की में 3, जुब्बल कोटखाई में 4 जबकि फतेहपुर में 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

दोपहर 12 बजे तक मंडी में करीब 19.78 प्रतिशत मतदान हुआ है. जब्कि जुब्बल कोटखाई में करीब 27.85 प्रतिशत, अर्की में करीब 24.02 प्रतिशत और फतेहपुर में करीब 22.27 प्रतिशत मतदान हो चुका है.