Follow Us:

5वीं बार बदला हिमाचल कैबिनेट का समय, सीएम के दिल्ली दौरे के चलते फैसला

पी. चंद |

शिमला: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज 10:30 बजे प्रस्तावित थी। लेकिन बैठक में पांचवीं बार बदलाव किया गया है। पहले ये बैठक 11 दिसंबर, फ़िर 16 दिसंबर, उसके बाद 18 और अब 20 दिसंबर को साढ़े 10 बजे तय की गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की व्यस्तताओं के कारण बैठक में बदलाव होता रहा है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को अचानक दिल्ली दौरे पर चले गए। थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। मुलाकात के बाद करीब डेढ़ बजे वह शिमला लौट जाएंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पीएम को 27 दिसंबर प्रदेश सरकार के चार साल पूरा होने पर मंडी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देने के लिए गए हैं।

कैबिनेट की बैठक में छठे वेतन आयोग को लेकर संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक में कर्मियों के लिए की गई घोषणाओं पर निर्णय लिया जा सकता है। शीतकालीन स्कूलों की छुट्टियों को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। 27 दिसंबर को सरकार अपने कार्यकाल के 4 साल पूरा करने जा रही है। इसको लेकर जश्न व अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा भी कैबिनेट में बन सकती है।