प्रश्नकाल खत्म होते ही विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चितंबरम की गिरफ़्तारी का मामला सदन में उठाया और कहा कि आधी रात को उनकी गिरफ्तारी कर लोकतंत्र की हत्या की गई। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि इस मामले को लेकर विपक्ष की तरफ से किसी तरह का नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर कोई बात नहीं होगी। इसपर विपक्ष भड़क गया और पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ़ नारेबाजी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद इसी को लेकर विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया।
अग्निहोत्री ने बताया कि देश मे अघोषित आपातकाल है। चितंबरम सरकार की जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहे थे। लेकिन सरकार प्रयोजित गुंडागर्दी के चलते इतने बड़े कांग्रेस के नेता को गिरफ़्तार किया जो कि गलत है कांग्रेस इसके ख़िलाफ़ आंदोलन छेड़ेगी।