Follow Us:

CM ने शुरू की स्टार्टअप योजना, बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए किया जाएगा प्रेरित

पी. चंद |

प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी पर आखिरकार 10 महीने बाद सरकार की नज़र पड़ ही गई। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को स्टार्ट अप इंडिया के तहत एक वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया है। ये वैन प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षण संस्थानों में जाकर युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करेगी। युवा केवल सरकारी नौकरी मांगने वाले न बने बल्कि अपना व्यवसाय शुरू करके औरों को भी रोजगार प्रदान करे।

स्टार्टअप वैन हिमाचल प्रदेश के शिमला से शुरू होकर प्रदेश के सभी जिलों से होती हुई मंडी जिला में सम्पन होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के माध्यम से युवाओं को प्रदेश में अपना व्यवसाय शुरू करने के आर्थिक तौर पर भी सहायता कर रहा है। स्टार्टअप योजना युवा के दिमाग मे आ रहे नए नए आईडिया को विकसित का काम कर रहा है। याद रहे कि हिमाचल प्रदेश स्टार्टअप इंडिया यात्रा शुरू करने वाला नौवां राज्य है।