केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीज़ल के दाम घटाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि लग़ातार बढ़ते दामों से जनता परेशान है और इस फैसले से जनता को राहत मिलेगी। हालांकि उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा क़ीमते कम करने के सवाल पर अभी तक कोई डिसीज़न नहीं दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार इसपर विचार करेगी, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
याद रहे कि गुरुवार का केंद्र सरकार ने ढाई रुपये तक पेट्रो पदार्थों में कमी लाई है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकारों से भी अनुरोध किया है कि अपने से भी ढाई रुपये तेल सस्ता करें। इसके मद्देनज़र गुजरात औऱ महाराष्ट्र ने अपने राज्यों में तेल सस्ता कर दिया और वहां तेल की क़ीमतों में 5 रुपये तक कमी आई है।
पीएम को दिया कुल्लू दशहरे का न्यौता
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि आज उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट हुई है। इन दौरान उन्होंने पीएम को कुल्लू दशहरे में आने का निमंत्रण दिया है। इसके अलावा बरसात से हुए नुकसान एवं केन्द्र द्वारा हेलीकॉप्टर देने के लिए भी पीएम का आभार व्यक्त किया गया।