कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी एस बाली के निधन के बाद हिमाचल कांग्रेस को हुई क्षति पर पूर्व अध्यक्ष ने चिंता जाहिर की है। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समाचार फर्स्ट के साथ बातचीत में कहा “बाली जी के जाने की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। लेकिन अगले चुनावों से पहले अगर कांग्रेस को अच्छा करना है तो सभी को साथ आना पड़ेगा।”
उन्होंने कहा “अब निजीगत राजनीति से ऊपर उठ कर देखने की ज़रूरत है। 2022 से पहले कांग्रेस को एकजुट होकर जनता के मुद्दों को लेकर चुनावों में उतरना पड़ेगा।”
आपको बता दें कि 29 अक्टूबर के जी एस बाली का निधन हो गया था। इसी साल प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी खो दिया है। इससे पहले सुजान सिंह पठनीय की भी मृत्यु हो गई थी। अब देखना है कि बिना वरिष्ठ नेताओं के प्रदेश कांग्रेस 2022 में कैसे इनकी क्षति को कैसे पूरा करेगी?