हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और अर्की से विधायक वीरभद्र सिंह ने मोदी सरकार द्वारा पेश किये गए बजट-2018 पर विरोधी स्वर दिखाये हैं। वीरभद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के बजट में हिमाचल को कुछ भी खास नहीं मिला, जबकि सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री बड़े दावे कर रहे थे। बेरोजगारी, रेलवे और टैक्स के क्षेत्र में जनता को कोई छूट नहीं दी गई। जनता के लिए ये बजट निराशा जनक है।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को भी सरकार ने कोई तोहफा नहीं दिया। आने वाले समय में जनता पर महंगाई की मार पड़ेगी और जनता महंगाई से तंग आकर बजट को रिजेक्ट करेगी।