Follow Us:

चुनाव आयोग की गाज- पद से हटाये गए SDM चौपाल, DC को शोकॉज़

पी. चंद |

देश में आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग ने अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए SDM चौपाल मुकेश को हटा दिया है, जबकि DC शिमला अमित कश्यप को शोकॉज़ किया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों बड़े अधिकारियों पर चुनाव के दौरान EVM के लॉक को अनाधिकृत तरीके से खोलने का आरोप हैं।

एसडीएम मुकेश के हटाये जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है और अब शिक्षा विभाग में विशेष सचिव पद पर रहेंगे। आपको बता दें कि चुनाव आयोग अपने स्तर पर अधिकारियों पर तभी कार्रवाई करता है, जब अधिकारियों की कार्यप्रणाली या उनका ट्रांसफर या फिर विपक्ष का आवेदन वगैरा आता है तो..।। इसके साथ ही उनके रिकॉर्ड को भी चेक किया जाता है औऱ अग़र वे चुनावों के प्रति सही नहीं बैठते हैं तो उन्हें हटाया जाता है।

वहीं, जिले के डीसी संसदीय क्षेत्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होते हैं। आयोग की इस कार्रवाई लग रहा है कि निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग कुछ और भी कार्रवाई कर सकता है।