Follow Us:

14 दिसंबर तक नहीं दिखा सकेंगे हिमाचल के एग्जिट पोल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ गुजरात राज्य के भी चुनाव होने जा रहे हैं। अब 9 नवंबर को हिमाचल में मतदान के बाद एग्जिट पोल नहीं दिखाए जा सकेंगे। चुनाव आयोग के अधिकारी के मुताबिक, 14 दिसंबर की शाम के बाद ही चुनावों के एग्जिट पोल जारी किए जा सकेंगे। क्योंकि 14 दिसंबर को गुजरात में आखिरी चरण के मतदान होने जा रहे हैं। 

आयोग के निर्देशों के मुताबिक, सभी राज्यों के चुनाव संपन्न होने के आधे घंटे के बाद ही एग्जिट पोल दिखाया जा सकता है। हो सकता है कि आयोग इस मामले में कोइ नया निर्देश भी जारी करे। लेकिन, अब 9 नवंबर से लेकर 14 दिसंबर तक एग्जिट पोल पर रोक लग गई है।