Follow Us:

‘जमानत’ पर चल रही हिमाचल सरकार: पीएम मोदी

समाचार फर्स्ट |

विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर पहुंच गया है। इसी कड़ी के तहत बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांगड़ा के रैहन में जनता को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर सीधा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश का मुखिया ही भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर बाहर हैं और वो अपने घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार कम करने की बात करते हैं। मोदी ने कहा की कांग्रेस लाफिंग क्लब पार्टी बन गई है।

मोदी ने कहा कि जिन्होंने हिमाचल को लूटा है, उन्हें विदाई देने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल का मैंने अन्ना खाया है, मुझे पाला पोसा है। मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि 18 दिसंबर को जनता बीजेपी की सरकार बनाने वाले है। पीएम ने कहा कि हमारा सरकार बनाने का मकसद नहीं है, बल्कि हिमाचल के हर नागरिक को साथ लेकर सपनों का हिमाचल बनाना है और विकास की राह पर प्रदेश को चलाना है।