Follow Us:

कैबिनेट बैठक: SMC शिक्षकों के पद भरने को मंजूरी, 12वीं तक के छात्रों को दी जाएंगी वर्दियां

पी. चंद |

जयराम सरकार की क़ैबिनेट बैठक क़रीब साढ़े 3 घंटे बाद ख़त्म हो चुकी है। बैठक में सरकार ने अहम रूप से छात्रों को वर्दी देने का ऐलान कर दिया है। अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत पहली से 12वीं तक के छात्रों को वर्दियां HPSCSC के माध्यम से दी जाएंगी। इसके साथ ही स्कूलों में SMC शिक्षकों की भर्तियां भी की जाएंगी।

कैबिनेट में लिए गए फैसले….

  • कोटखाई नेरचौक और सुलह में नए लोकनिर्माण विभाग के नए डिवीज़न खुलेंगे
  • CM हेल्पलाइन की शुरुआत होगी।
  • 46 नई एंबुलेंस ख़रीदी जाएंगी
  • हिमाचल में पंजाबी के 21 उर्दू के 5 अद्यापक कांट्रेक्ट पर
  • मनरेगा में ग्राम सेवक 836 सेवकों को नियमितिकरण करने की मंजूरी
  • जनमंच का कार्यक्रम की समीक्षा हुई
  • क़सौली गोलीकांड में मृतक TCP अधिकारी शैलबाला के पति को मिलेगी उनकी सैलरी(जब तक रिटायरमेंट एज नहीं होता)