बजट सत्र के बाद शुरू हुई सरकार की कैबिनेट बैठक ख़त्म हो चुकी है। कैबिनेट बैठक ख़त्म होते ही बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में अहम रूप से सदन में विपक्ष के रवैये पर चर्चा हो सकती है। क्योंकि दूसरे दिन में भी सदन में विपक्ष द्वारा खूब हंगामा हुआ और वॉकआउट हुआ।
वहीं, कैबिनेट बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके फैसले कुछ ही देर में पब्लिक कर दिए जाएंगे। ग़ौरतलब है कि बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया और विपक्ष ने तबादलों पर चर्चा ना मिलने से फिर वॉकआउट किया।