जयराम सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने सोमवार को कमला नेहरू होस्पिटल (KNH) का दौरा किया। इस दौरान मंत्री टॉयलेट में सफाई व्यवस्था से ख़ासे नाराज दिखे और उन्होंने सफाई कर्मचारियों वॉर्निंग देते हुए आगाह किया कि आइंदा ऐसा हुआ तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था की सारी जानकारी भी ली और अधिकारियों के क्लास लगाते हुए कोताही बर्दाश्त न करने की बात कही।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने उपचाराधीन महिलाओं से बात-चीत कर उपचार सुविधा की जानकारी ली। कुल्लू अस्पताल से रेफर की गई गर्भवती महिला बेगम पत्नी गुलज़ार ने मंत्री को बताया कि उनकी प्रसूतावधि पूरी हो चुकी है, लेकिन खून की कमी अथवा अन्य कारणों से अभी तक प्रसूति नहीं हो पाई है। मंत्री ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू से रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। हालांकि चिकित्सकों के अनुसार महिला की स्थिति शीघ्र सामान्य होने की उम्मीद है।