Follow Us:

माननीयों के टैक्स को लेकर कैबिनेट में चर्चा, टैक्स खुद भरने पर आ सकता है फैसला

पी. चंद |

चुनावी साल 2022 में हिमाचल की जयराम सरकार कई शानदार फैसले ले रही है। ऐसे में विरोध के बाद सरकार अपने माननीयों के टैक्स पर बड़ा फैसला ले सकती है। अगर इसको लेकर हरी झंडी मिली तो माननीयों को अपना इनकम टैक्स खुद भरना होगा। इससे पहले सरकार ये खर्च वहन करती थी लेकिन कैबिनेट में इसे डिमोलिश करने पर चर्चा चली है।

इसी के साथ कैबिनेट में पीडब्ल्यूडी विभाग में 5 हजार मल्टी टास्क वर्कर भरने की अनुमति दी गई है। पुलिस पे बैंड पर भी कैबिनेट में चर्चा जारी है। SMC को एक साल का एक्सटेंशन दिया है।