Follow Us:

प्रदेश की जनता को मजदूर-किसान समर्थक तीसरे विकल्प की जरूरत: सीटू

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शिमला के सीटू कार्यालय में सीटू जिला कमेटी शिमला के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सीटू जिला महासचिव विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों सरकारें पूंजीपतियों की गोद में बैठी हुई हैं और उनके इशारे पर काम कर रही हैं।

प्रदेश की जनता को मजदूर किसान समर्थक तीसरे विकल्प की जरूरत है तथा कांग्रेस-बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की जरूरत है। विजेंद्र ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग की है कि केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार की तरह मजदूरों का न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये घोषित करें नहीं तो इनके खिलाफ मजदूर सड़कों पर उतरेंगे।

बैठक में बिहारी सेवगी, विजेंद्र मेहरा, रमाकांत मिश्रा, बाबू राम, कुलदीप डोगरा, अजय दुल्ता, खिमी भंडारी, हिमी देवी, किशोरी ढतवालिया, विनोद बिरसांता, बलबीर पराशर आदि ने  भाग लिया।