Follow Us:

बजट पर बोले PCC चीफ सुक्खू, वित्त मंत्री ने जनता को दिया झुनझुना

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चीफ सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में बीजेपी के 4 लोकसभा और 1 राज्यसभा सांसद होने के बावजूद मोदी ने हिमाचल को कुछ नहीं दिया। चुनावों के दौरान मोदी के हिमाचल के साथ किये गए वादे झूठे साबित हुए हैं। वित्त मंत्री ने केवल जनता को झुनझुना थमाया है।

रेल लाइन पर बोलते हुए सुक्खू ने कहा का बीजेपी सांसदों के सभी दावे खोखले हुए हैं। नई ट्रेन की घोषणा तो नहीं हुई, बल्कि जो यूपीए सरकार के दौरान अंब से पालमपुर जो लाइन निकलनी थी उसका भी अत्ता-पता नहीं लगा। यहां तक कि मेडिकल कॉलेज की घोषणा यूपीए सरकार में हुई थी, उसके लिए सारे काम हो चुके हैं। लेकिन, केंद्र सरकार अनुराग ठाकुर के इशारे पर कक्षाएं शुरू नहीं कर रही।

सुक्खू ने कहा कि बजट में हर साल हिमाचल के साथ नाइंसाफी होती आई है और इस साल भी लोगों को निराशा हाथ लगी। आने वाले लोकसभा चुनावों में जनता बीजेपी नेताओं से हिसाब मांगेगी और सत्ता से बेदखल कर देगी।