Follow Us:

बीजेपी में बगावत चरम पर, हिमाचल में बनेगी कांग्रेस की सरकार: राजीव शुक्ला

जसबीर कुमार |

कांग्रेस की हिमाचल में लहर चल रही है. बीजेपी में बगावत के सुर चरम पर हैं जिससे कांग्रेस सत्ता का सेमीफाइनल पहले ही जीत चुकी हैं. कांग्रेस हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने बीजेपी की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने की बात कही.

शुक्ला ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा की प्रदेश में कांग्रेस की हवा चल पड़ी हैं. प्रदेश में कांग्रेस का आना तय हो गया है. प्रियंका गांधी के अलावा तेजस्वी यादव के भी हिमाचल चुनाव प्रचार में आने की बात करते हुए शुक्ला ने राहुल के प्रचार में आने पर अंदेशा जाहिर किया.

राजीव शुक्ला ने कहा कि हिमाचल प्रियंका गांधी की मंडी रैली सफल रही हैं. लोगों की भीड़ प्रियंका को सुनने के लिए पहुंची. हिमाचल में प्रियंका गाँधी ने प्रचार की कमान संभाली हैं. कांग्रेस की सरकार आना तय हैं. सरकार बनने पर ओपीएस बहाल की जाएगी. कांग्रेस ने तीन महीने पहले इसकी घोषणा कर दी बीजेपी की मंशा अगर होती तो डबल इंजन की तथाकथित सरकार इसे दे देती. बीजेपी ओपीएस बहाल नहीं कर सकती.

कांग्रेस जो कहती हैं कर के दिखाती हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रचार में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 6 नवंबर के बाद आएंगे. इसके अलावा विहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कांग्रेस के बड़े नेता हिमाचल आएंगे. राहुल गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा से समय निकालकर आ सकते हैं.

उन्होंने कहा कि चुनावों में अधिकारी पार्टी बनकर काम न करें, कांग्रेस की सरकार आने वाली हैं पक्षपातपूर्ण काम करने वालों पर कार्यवाही होगी. बीजेपी के 21 बागी चुनाव लड़ रहें हैं कांग्रेस सेमीफाइनल पहले ही जीत चुकी है. उन्होंने कहा की बीजेपी की रैलियों से ज्यादा लोग कांग्रेस के नामांकन में थे लोगों ने कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना लिया हैं.