Follow Us:

नड्डा और योगी के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत, लगाए ये आरोप

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश के मुख्यमंत्री के आईटी मैनेजर किशोर शर्मा के खिलाफ मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखित शिकायत भेजी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल व ह्यूमन राइट्स के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने अलग अलग शिकायत में नड्डा का कांग्रेस पर अनुसूचित जाति वर्ग के साथ अन्याय व उन्हें वोट के लिए इस्तेमाल करने के आरोप को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग से इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नड्डा अपने भाषणों में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठा आरोप लगाते हुए समाज में आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य किया है. इसलिए उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ शिकायत में हमीरपुर के बड़सर में लोगों की धार्मिक भावनाओं को उकसाने का आरोप लगाया है. उनका भाषण पूरी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है. योगी आदित्‍यनाथ ने बीते दिनों हमीरपुर जिला के बड़सर में रैली को संबोधित किया था. यहां उन्‍होंने भाजपा प्रत्‍याशी माया देवी के लिए चुनाव प्रचार किया था.