राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के जवान अंचित कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। इन्होंने 24 नवम्बर को अरूणाचल प्रदेश में एलएसी पर ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। 23 वर्षीय अंचित कुमार जिला सिरमौर के राजगढ़ उप-मण्डल के अन्तर्गत बोहल टालिया पंचायत के धार गांव के रहने वाले थे।
राज्यपाल ने कहा कि अंचित कुमार ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। देश-प्रदेश उनके इस बलिदान के लिए सदैव ऋणि रहेगा। उन्होंने शोकग्रस्त परिजनों के साथ संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक सन्देश में कहा कि अंचित कुमार ने इस मुठभेड़ के दौरान अदम्य साहस और कत्र्तव्यनिष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत किया। अंचित कुमार एक सच्चे योद्धा थे और देश के लिए उनके शौर्य और बलिदान को सदैव याद किया जाएगा।