Follow Us:

सदन में पास हुए 8 विधेयक, सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की आख़िरी बैठक गुरुवार को हुई। एक महीने तक चलते इस बजट सत्र में कुल 17 बैठके हुईं, जिसमें 47 सदस्यों ने 16 घंटे के करीब चर्चा की। 9 मार्च को मुख्यमंत्री ने बजट पेश किया, जिसपर 5 दिन तक चर्चा हुई। 4 अनुदान मांगों पर कटौती प्रस्ताव लाए गए जिनपर 11 घंटे चर्चा हुई।

इस दौरान विधानसभा सदस्य ने 720 तारांकित और 129 अतारांकित सवाल पूछे। इसके अलावा नियम 62 के तहत 6, नियम 130 के तहत 1 और नियम 101 के अंतर्गत दो विषय पर चर्चा हुई। इस बजट सत्र में आठ सरकारी विधेयक भी पारित किए गए।

सीएम ने जातया आभार

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सत्र ख़त्म होने के बाद सभी का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा सत्र सोहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ है। सत्ता पक्ष के सदात विपक्ष ने भी पूरी निष्ठा और इमानदारी से जन हित के मुद्दों को उठाने में अपनी भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका को सबसे महत्वपूर्ण बताया और विपक्ष के सुझावों पर सरकार जरूर ग़ौर करेगी।