Follow Us:

गुम्मा प्रोसेसिंग प्लांट पर सदन में ध्यान आकर्षित, मंत्री बोले- कांग्रेस ने कहीं और उड़ाया पैसा

पी. चंद |

मॉनसून सत्र के आखिरी दिन में बीजेपी विधायक नरेंद्र बारग्टा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत IPH मंत्री का ध्यान गुम्मा में प्रोसेसिंग प्लांट ने लगने की जांच और 17 करोड़ के खर्च पर विजिलेंस जांच की ओर ध्यान आकर्षित करवाया। बराग्टा ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान राजनीतिक द्वेष के कारण देरी की गई, जिससे बागवनों को ख़ासा नुक्सान उठाना पड़ा।

जवाब में मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि प्लांट का पैसा कहीं और खर्च कर दिया गया है। HPMC की चेन्नई में जमीन बेचकर जो पैसा इक्टठा हुआ, उसे पूर्व सरकार के दौरान किसी अन्य जगह पर खर्च कर दिया गया। वहीं, सदन में मुख्यमंत्री ने बागवानी विभाग को इस संदर्भ में आदेश दिए कि जल्द इसपर रिपोर्ट तैयार की जाए और काम कंटिन्यू किया जाए।