Follow Us:

शीतकालीन सत्र समाप्त, अनिश्चित काल के लिए स्थगित

समाचार फर्स्ट |

दोपहर करीब 1 बजे के बाद नई सरकार का पहला शीतकालीन सत्र समाप्त हो चुका है। 4 दिन तक चले इस सत्र में अध्यक्ष पद से लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी की गई और तीसरे तथा चौथे दिन में दोनों पक्षों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर सवाल उठाए और माहौल काफी गहमा-गहमी का रहा।

शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे जब कार्यवाही समाप्त हुई तो स्पीकर राजीव बिंदल ने सभी को लोहड़ी की मुबारकबाद दी औऱ जो भी 4 दिन की कार्यवाही में हुआ उसका जिक्र किया। 333 मिनट सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया और 20 सदस्यों ने राज्यपाल के अभिभाषण की चर्चा में भाग लिया। सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो चुकी है।