राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने HPCA स्टेडियम ने नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने निवेश संबंधी विषयों पर चर्चा की। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश टूरिज्म के विकास के लिए पूरे देश में सबसे उपयुक्त जगह है। हिमाचल प्रदेश में पिछली सरकार के समय जब धूमल मुख्यमंत्री थे तो शिक्षा का भी विकास हुआ। प्राइवेट यूनिवर्सिटीस को हिमाचल प्रदेश में खोला गया वे भी अपने आप में एक बहुत बड़ा निवेश था।
अब जो हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टमेंट के माध्यम से एक प्रयास किया है यह एक सराहनीय प्रयास है और हम आशा करते हैं कि न सिर्फ देश से बल्कि विदेश से भी बड़ा रोजगार इन्वेस्टमेंट के रूप में हिमाचल प्रदेश के युवाओं को मिलेगा।