राष्टपिता महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि पर शिमला के रिज मैदान पर जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रदा सुमन अर्पित किये गए और इस मोके पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज समेत स्कूली छात्रों और लोगों ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी तथा दो मिनट का मौन रखा।
इस दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा की तीन सो वर्ष अंग्रेजो ने भारत पर कब्जा किया और अंग्रेजो को भगाने के कई स्वतंत्रता संग्राम शुरू किये गए। लेकिन महात्मा गांधी के आने के बाद स्वतंत्रता संग्राम को बल मिला और देश अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुआ, जिसके बाद महात्मा गांधी को बापू का दर्जा मिला। देश को आजाद करवाने में उनका सबसे बड़ा योगदान है जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।
वहीं, कांग्रेस कार्यालय शिमला में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित अन्य नेताओं ने पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।