Follow Us:

अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए बिंदल ने दिए सुझाव, सौंपी सुझावों की प्रति

पी. चंद |

Covid-19 को लेकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कमेटी के मुखिया महेंद्र सिंह को सुझाव दिए है। डॉ राजीव बिंदल आज सुझावों को लेकर सचिवालय पहुंचे और महेंद्र सिंह ठाकुर को सुझावों की एक प्रति सौंपी। सुझावों मे खैर कटान को अनुमति देने की मांग उठाई गई है ताकि इससे प्रदेश की आमदनी बढ़ सके।

रेत बजरी पत्थर और गटका के लिए सभी स्थानों पर माइनिंग लीज जल्द दी जाएं। आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार पड़ोसी राज्यों से तालमेल बिठाकर राज्यों से शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए, ताकि पड़ोसी राज्यों में भी शराब का दाम बराबर हो। पंजाब से बिजली पर हिमाचल के हिस्सा की मांग जोरदार ढंग से उठाई जानी चाहिए। सीमेंट उद्योग से मिलने टैक्स को भी बढ़ाया जाना चाहिए ताकि प्रदेश को आर्थिक मंदी से उभारा जा सके। इसके अलावा कृषि, बागवानी, स्वरोजगार व अन्य कई सुझाव भी दिए गए है।