हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के प्रत्येक मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में अवश्य मतदान करें। उन्होंने अपने 15 माह के कार्यकाल में सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय से प्रदेश के हर क्षेत्र में मजबूती लाने का प्रयास किया है और बिना किसी बदले की भावना से इस पर्वतीय राज्य के विकास के लिए ईमानदार प्रयास किए हैं।
उन्होंने कहा कि इस अवधि मे जितनी आर्थिक सहायता मोदी सरकार से प्रदेश को मिली है वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। मतदाताओं से अपील की कि वे राष्ट्रीय और प्रदेश हित मे अपने मत का प्रयोग कर हिमाचल में फिर एक बार चार की चार लोकसभा सीटें बीजेपी को जीता कर दें। पिछले डेढ़ वहां से चुनाव प्रचार अभियान के तहत वह प्रदेश की के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में गए और वहां लोगों से मिले और जनसभाओं को संबोधित भी किया।
चुनाव प्रचार के दौरान जो प्यार प्रदेशवासियों का मिला और उनके रुझान से साबित हुआ कि हिमाचल में एक बार बीजेपी फिर से चारों सीटों पर भारी बहुमत से विजय होगी। 19 मई को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव का सातवा और अंतिम चरण है और इसमें देव भूमि हिमाचल की जनता का राष्ट्रीय हित में अंतिम और निर्णायक फैसला होगा। हिमाचल की समझदार जनता जानती है कि देश किसके हाथों सुरक्षित है और विकास का रथ कौन उड़ा सकता है।
देश ही नहीं पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुरीद है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एवं अपने परिवार के लिए नहीं राष्ट्रीय हित के लिए कार्य कर रहे हैं। दूसरी और विपक्ष के नेता राष्ट्रीय हित नहीं बल्कि सत्ता हासिल करना चाहते हैं। जनता अब कांग्रेस के झांसे में नहीं आएगी देशवासियों ने तय कर लिया है की मोदी को फिर एक बार प्रधानमंत्री बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि आज भारत को मजबूत देशों में गिना जाता है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं मजबूत नेतृत्व से ही संभव हुआ है। मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान सेना के जवानों के हौसले बुलंद हुए हैं सेना ने आतंकी हमले का जवाब पाकिस्तान को एयरस्ट्राइक करके दिया, लेकिन कांग्रेस ने सेना की कार्रवाई के सबूत मांगे जो दुर्भाग्यपूर्ण है इससे सेना और देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों के कार्यकाल में विकास करने के भरपूर अवसर मिलने के बावजूद इतने वर्षों तक कांग्रेसी अपने दावों को पूर्ण करने के लिए कुछ विशेष नहीं कर पाई। कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के लिए सदैव परिवारवाद को बढ़ावा दिया है तथा आम जनता के कल्याण की अनदेखी की है ।उन्होंने कहा की राष्ट्र वासियों को भाजपा पर स्थापित विश्वास को कायम रखते हुए एक बार पुनः मोदी सरकार को बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देना चाहिए।