विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल लोकसभा चुनावों पर कंसन्ट्रेट कर रहे हैं। शुक्रवार को धूमल एक बार फिर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और वहां उन्होंने मतदान केंद्रों को मजबूत करने की बात कही। धूमल ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता मतदान केन्द्रों पर बीजेपी के सबका साथ-सबका विकास वाले ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए मेहनत करे, ताकि आने वाले समय में बीजेपी को बढ़त मिल सके।
धूमल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अब ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके। देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने लोकसभा में पहला कदम रखते ही कहा था की बीजेपी की सरकार आम लोगों की सरकार है और सेवा करने के लिए सत्ता में आई है, और वह खुद देश के प्रधान सेवक हैं। धूमल ने कहा की कार्यकर्ताओं को सेवा की भावना को अपनाकर लोगों की सेवा में जुट जाना चाहिए।