प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है, जिसके चलते शिमला के नारकण्डा से हाटू मंदिर तक रोप-वे की स्वीकृति मिल चुकी है। जिससे धार्मिक आस्था के साथ-साथ जिला शिमला में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यह विचार आज मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने ग्रीन वुड हाउस स्कूल रतनाड़ी (बाघी) द्वारा आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह के संबोधन में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सामने लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन एक बहुत अच्छा मंच है। ऐसी गतिविधियों से बच्चों का सम्पूर्ण विकास के साथ-साथ नशे के बढ़ते चलन से भी दूर रखा जा सकता है। जिससे स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।
नरेन्द्र बरागटा ने विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों को रूके कार्यों की रिपोर्ट पेश करने को कहा और उन्हें शीघ्र अति शीघ्र शुरू कर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गुम्मा से बाघी सड़क को शीघ्र से शीघ्र दुरूस्त करने के आदेश संबंधित विभाग को दिए। धुनीधार से कुफटाधार सड़क को नाबार्ड में डालने का प्रयास किया जाएगा ताकि शीघ्र से शीघ्र इस सड़क का निर्माण पूरा किया जा सके।