सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से हार मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल अपने गृह जिला हमीरपुर में डेरा डाले हुए हैं। इसी कड़ी में प्रेम कुमार धूमल नादौन पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें नाराज ना होकर पार्टी के साथ चलने का संदेश दिया।
(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
धूमल ने कहा कि वे पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं। उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, जिससे कार्यकर्ता निराश ना हों। प्रदेश में काबिज बीजेपी सरकार लोगों के हित के लिए भरपूर कार्य करेगी और आने वाले पांच सालों में कई नए आयाम स्थापित होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धूमल ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की और सरकार की योजनाओं की नियमित जानकारी जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
गुजरात की तरह हिमाचल से कांग्रेस होगी दूर
धूमल ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार को सत्तासीन करना उनका ध्येय था, जिसमें वह सफल रहे हैं। अब गुजरात की तरह हिमाचल से भी कांग्रेस हमेशा दूर रहेगी। वे पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं और पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान मिला है तथा वे अजीवन बीजेपी को अपनी सेवाएं देते रहेंगे।