Follow Us:

जीते प्रत्य़ाशी सरकार बनाने में सक्षम, नए लोगों को भी मिले मौका: शांता

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश बीजेपी के नेता बेशक बाहरी रूप से दिखावे करते हों, लेकिन बीजेपी में भी अंदरखाने गुटबाजी जरूर है। यही वजह है कि धूमल के सुजानपुर से हारने के बाद प्रदेश बीजेपी के लिए सीएम कैंडिडेट परेशानी का कारण बना हुआ है। लिहाजा, अधिकांश प्रत्याशी धूमल के पक्ष में है, लेकिन बड़े नेताओं की बात करें तो उनके मुंह से एक बार भी सीएम कैंडिडेट पर धूमल का पक्ष नहीं निकला।

इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि जीते हुई प्रत्याशी सरकार बनाने में सक्षम हैं और अब पार्टी में नए चेहरों को भी मौका मिलना चाहिए। एबीपी के चैनल इंटरव्यू में शांता ने साफ किया कि किसी भी 6 महीने की स्ट्रैटजी के बारे में उन्हें कोई पता नहीं है, लेकिन जो 44 प्रत्याशी जीते हैं वे सरकार बनाने में पूरी तरह सक्षम हैं। नए चेहरों को मौका मिलना चाहिए और रही सीएम कैंडिडेट की बात तो सारा फैसला हाईकमान करेगी।

गौरतलब है कि सुजानपुर से धूमल की हार के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता सीएम सीट की दौड़ में हैं। इन नेताओं में सबसे पहला नाम जयराम ठाकुर और अजय जंबाल का लिया जा रहा है, जबकि नड्डा का नाम भी कुर्सी के आगे-पीछे घूम रहा है। लेकिन, इसी बीच कई प्रत्याशियों का धूमल को समर्थन देना भी हाईकमान के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। अब देखना ये होगा कांग्रेस को हिमाचल में तोड़ने वाली बीजेपी किस तरह हिमाचल में अपनी इमेज बचाती है।