आखिरी दिन में चुनाव प्रचार में जुटे शांता कुमार ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। शांता ने कहा कि पिछले 60 सालों में प्रदेश को 20 उच्च मार्ग तो वहीं नरेंद्र मोदी ने 68 सड़कों की सौगात दी। बीजेपी उस समय सत्ता में आई जब देश का ख़जाना लुट चुका था। अब जाकर वो ख़जाना भरा है और विकास की गंगा तेजी से बहने लगी है।
जनता के पैसे लुटेरों के हाथों में न जाए, इसलिए नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना ज़रूरी है। देश का दुर्भाग्य रहा कि 200 साल तक अंग्रेजों ने लूटा और जब देश आजाद हुआ तो देश की जनता ने सोचा कि लूट बंद हो जाएगी। लेकिन गांधी और नेहरू के समय को छोड़कर कांग्रेस में लूट शुरु हो गई। बीजेपी ने उस लूट को बंद किया है। उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि आने वाला समय भारत के लिए स्वर्ण युग होगा और अंत में उन्होंने कहा मैंने चाहे चुनावी राजनीति से सन्यास लेने का निर्णय ले लिया है पर वे पार्टी में चौकीदार बन कर रहेंगे।
इससे पहले इंदौरा कांग्रेस को यहां बड़ा झटका उस समय लगा जब पंचायत प्रधान सहित पूरी पंचायत ने बीजेपी का दामन थाम लिया।